धमतरी।एक सफेद सेन्ट्रो कार क्र0 CG 05 LA-9999जिसमें पुलिस के सदृश्य चिन्ह एवं नीली बत्ती लगी है कार चालक(मालिक) अजय दास पिता स्व लाल बहादुर उम्र 50वर्ष सिविल लाईन जिला अस्पताल में पीछे धमतरी को संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना लाकर प्रस्तुत किया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस को सूचना मिली कि कार के उपर एक नीली बत्ती, कार के सामने नंबर प्लेट के उपर CRIME INTELIIGENCE DETECTIVE PRESIDENTE CHHATTISGARH तथा कार के बोनट में CID मोनो बना है। तथा सामने कांच पर भारत सरकार लिखा है व कार के पीछे नंबर प्लेट में ALL INDIA CRIME (CID) लिखा होना पाया गया। कार के अंदर एक वकी टकी BAOFEMG कंपनी का, एक सोनी कंपनी का कैमरा, एक हेंड माईक जिसमें DILHI CRIME लिखा मोनो लगा है। पुलिस के कम्पोर्ट आपरेशन के दौरान पहने जाने वाला वेशभुषा केमोप्लाइज पेंट व टोपी काला टीशर्ट धारण करना पाया गया। गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया उपरोक्त के संबंध में वाहन मालिक कार चालक अजय दास को धारा 91 सीआरपीसी0 के तहत लिखित में नोटिस दिया गया।
वाहन चालक मालिक द्वारा वाहन में नीली बत्ती लगाने आगे CRIME INTELIIGENCE DETECTIVE PRESIDENTE CHHATTISGARH पीछे नंबर प्लेट में ALL INDIA CRIME (CID) के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में देने पर पंचनामा एवं दस्तावेजों के अवलोकन से कार चालक मालक अजय दास द्वारा छल करने की नियत से स्वंय को पुलिस अधिकारी प्रतिरूपित किया जाना पाया गया।आरोपी अजय दास पिता स्व0 लाल बहादुर उम्र 50वर्ष सिविल लाईन जिला अस्पताल के पीछे धमतरी को धारा170,419 भादवि के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें