Vatan Jaiswal
रायपुर। कुछ घँटे पहले ही जारी हुए विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा संबंधी आदेश को निरस्त करते हुए राज्यपाल के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव ने अब सभी कक्षाओं की परीक्षा ऑनलाइन करने का आदेश जारी किया है।
बता दे की आज सुबह विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा संबंधी आदेश जारी कर बताया गया कि केवल स्नातक, स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के परिक्षार्थियों की ही ऑफलाइन परीक्षा ली जायेगी। बाकि अन्य वर्ष की ऑनलाइन होगी।
लेकिन इस आदेश के कुछ ही घँटे बाद कुलाधिपति (राज्यपाल) अनुसुईया उइके के निर्देश से उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव ने जी. एल. सांकला ने नया आदेश जारी किया। जिसके अनुसार प्रदेश के सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालय में शिक्षा सत्र 2020-2021 की परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी। बिना अनुमति के कोई भी परीक्षा शासन की पूर्व अनुमति के बिना ऑफलाइन आयोजित नही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें