सड़क हादसों को रोकने पुलिस विभाग, परिवहन, पीडब्ल्यूडी एवं NHAI की संयुक्त टीम ने किया स्पाॅट निरीक्षण

 


दुर्घटनाजन्य क्षेत्र ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश


          
धमतरी। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने चिन्हित किए गए 2 ब्लैक स्पॉट एवं 5 ग्रे स्पॉट का निरीक्षण किया। धमतरी शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में पड़ने वाले *ब्लैक स्पॉट* -सिहावा चौक से मकई चौक, टिकरापारा से अंबेडकर चौक एवं *ग्रे स्पॉट* -रत्नाबांधा चौक से एचडीएफसी बैंक, बस स्टैंड से डागा धर्मशाला, बठेना नहर से बठेना अस्पताल तक, ग्राम डांडेसरा से डाही मोड़ तक एवं मृत्युकारित प्रकरणों के 10 घटनास्थलों का अवलोकन किया गया।


       अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे डिवाइडरों की नियमित साफ-सफाई, अर्जुनी मोड़ से एचपी गैस एवं श्यामतराई में लगाए गए स्ट्रीट लाइट को रात्रि में चालू कराने, ब्लैक स्पॉट में बनाए गए रंबल स्ट्रिप (गति अवरोधक) में बार मार्किंग, रोड किनारे रोड़ स्टर्ड, स्टॉप साइन बोर्ड एवं संकेतात्मक बोर्ड लगाए जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया गया। साथ ही जिले में घटित गंभीर सड़क दुर्घटनाजन्य स्थल का संयुक्त निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण किया गया।

 जिसमें रोड किनारे सोल्डर का खराब होना, साइन बोर्ड ना होना, रोड़ किनारे पेड़ों की टहनियां घनी होने, मार्ग के मोड़ों में रोड स्टर्ड, डेलीनेटर नहीं लगे होने से एक्सीडेंट घटित होना पाया गया। जिसे दूर करने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। ज्ञात हो कि जिला धमतरी अंतर्गत वर्ष 2020 में 5 ब्लैक स्पॉट एवं 17 ग्रे स्पॉट चिन्हांकित किया गया था। पूर्व में किए गए निरीक्षण समीक्षा एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किए गए सुधारात्मक कार्य से वर्ष 2021 में 3 ब्लैक स्पॉट एवं 11 ग्रे स्पॉट में कमी आई है।


   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक अजाक/यातायात  सारिका वैद्य, जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू, अभियंता लोक निर्माण विभाग  बी.एल. पैकरा, अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण  रामाकृष्णा, प्रभारी यातायात एवं नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी सेल  गगन बाजपेई, थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, अर्जुनी उमेंद्र टंडन एवं रोड सेफ्टी सेल के प्रधान आरक्षक चमन सिंह सम्मिलित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने