रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ओपन स्कूल की परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन की वज़ह से शिक्षा मंडल ने यह निर्णय लिया है।
राज्य ओपन स्कूल सचिव व्ही. के. गोयल ने स्थगन का आदेश जारी कर कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राज्य स्तरीय ओपन स्कूल परीक्षा जो 24 मई से 15 जून तक होनी थी। उसे स्थगित कर दिया गया है। आगामी समय के अनुसार तिथि तय की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें