भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिले में रविवार को अन्य दिनों की अपेक्षाकृत कम मरीज मिले हैं हालांकि जांच भी कम हुई है। रविवार को 173 मरीजों की पहचान हुई। बीती रात 37 और मिले थे इस तरह से 24 घंटे में 210 संक्रमित पाए गए। नए मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 36,कुरुदसे 32, मगरलोड से 28, नगरी से 30 और शहर से 47 शामिल है।
जिले में अब तक 19950 संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 13325 स्वस्थ हो गए हैं। 6234 सक्रिय मरीज है। 24 घंटे में गुजरा ब्लॉक से चार, कुरुद से दो, मगरलोड से एक, नगरी से एक और शहर से दो, इस तरह से 10 लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 391 तक पहुंच गया है।
जिले में मिले संक्रमित मरीजों के अलावा शहर से मराठा पारा दो ,जोधापुर 3 ,बठेना वार्ड 5 ,दानीटोला वार्ड दो, आमातलाब रोड दो,पोस्ट ऑफिस वार्ड 6 के अलावा मकई चौक, इतवारी बाजार, सुंदर गंज वार्ड, डीसीएच कैंपस, जैनम हाइट ,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,गणेश चौक, टिकरापारा, मक्केश्वर वार्ड, नयापारा वार्ड ,आमापारा, बजाज कॉलोनी, रामसागर पारा ,हटकेसर, विवेकानंद कॉलोनी, जालमपुर सहित शहर के अन्य भागों से भी मरीज मिले हैं। अप्रैल के पहले 2 दिन 242 मरीज मिले थे जबकि मई माह में सिर्फ 2 दिनों में 683 मरीजों की पहचान हो चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें