स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जून तक आमंत्रित

धमतरी 11 मई 2021स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना के तहत संचालित मेहतरूराम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना धमतरी मंे शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा पहली, 11वीं एवं 12वीं में प्रवेश के लिए 15 मई से 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विद्यालय के प्राचार्य एन.के. पाण्डेय ने बताया कि नवीन शिक्षा सत्र 2021-22 में विद्यार्थियों को उक्त कक्षाओं में विषयवार प्रवेश दिया जाना है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 


इसके लिए स्कूल की लिंक http://cgschool.in/saems/studentadmission/studentadmission.aspx  पर जाकर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि कक्षा पहली, 11वीं जीव विज्ञान, वाणिज्य संकाय, गणित में 40-40 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कक्षा 12वीं जीव विज्ञान में 17, वाणिज्य संकाय में 25 और गणित विषय की 30 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है। 


यह भी बताया गया कि कक्षा पहली में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 31 मई 2021 की स्थिति में साढ़े पांच साल से साढ़े छह साल के मध्य होनी चाहिए। प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट sagesdhamtari.in पर अपलोड की गई है। साथ ही अन्य जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी के मोबाइल नंबर 9753334670 अथवा 9770629593 पर सम्पर्क किया जा सकता है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने