इसके लिए स्कूल की लिंक http://cgschool.in/saems/ studentadmission/ studentadmission.aspx पर जाकर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि कक्षा पहली, 11वीं जीव विज्ञान, वाणिज्य संकाय, गणित में 40-40 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कक्षा 12वीं जीव विज्ञान में 17, वाणिज्य संकाय में 25 और गणित विषय की 30 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है।
यह भी बताया गया कि कक्षा पहली में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 31 मई 2021 की स्थिति में साढ़े पांच साल से साढ़े छह साल के मध्य होनी चाहिए। प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट sagesdhamtari.in पर अपलोड की गई है। साथ ही अन्य जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी के मोबाइल नंबर 9753334670 अथवा 9770629593 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें