11 दिनों में 4000 से अधिक मिले मरीज, 102 लोगों की मौत



 धमतरी। जिले में पिछले दो-तीन दिन से मरीजों की संख्या कम तो हुई है लेकिन मई माह के आंकड़े देखें तो पिछले 11 दिनों में 4065 लोग संक्रमित हुए, वही 102 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 250 संक्रमित मरीज मिले नए मिलने वाले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 72,कुरुद से 42, मगरलोड से 21, नगरी से 60 और शहर से 51 है।


 छह लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 466 साल तक पहुंच गया है ।जिले में अब तक 23283 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 16514 स्वस्थ हो गए हैं।6 305 सक्रिय मरीज है।


 जिले के अन्य भागों से मिले मरीजो के अलावा शहर से महालक्ष्मी कॉलोनी 5, कोष्टापारा2,स्टेशन पारा 3,बठेना 7, गोकुलपुर 3, महिमा सागर वार्ड दो,रिसाई पारा दो, विवेकानंद नगर 5,दानीटोला वार्ड 2,हटकेससर 2 और जेल रोड से 2 है।इसके अलावा सदर बाजार, बांसपारा, टिकरापारा,रामसागर पारा, अमलतास पुरम,जालमपुर,लाल बगीचा ,नयापारा, आमापारा शामिल है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने