अच्छी खबर:पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट, 1299 लोगों की जांच में मिले 218 संक्रमित

 


 भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। सोमवार को 1299 लोगों की जांच हुई जिसमें 218 संक्रमित पाए गए। इस तरह से पॉजिटिविटी रेट लगभग 17%आ गया। बीती रात को 9 और मिले। सोमवार को मिले मरीजों में गुजरा से 53, कुरुद से 74,मगरलोड से 41,नगरी ब्लाक से 15 और शहर से 35 मरीज शामिल है।


 सात लोगों की मौत के साथ जिले में आंकड़ा 460 तक पहुंच गया है।जिले में अब तक 23031 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 6275 सक्रिय और 16298 स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 10 दिनों की बात करें तो 3814संक्रमित हुए औऱ 96 लोगों की मौत हुई है।

जिले के अन्य भागों में मरीज के अलावा शहर से गणेश चौक से दो, दानीटोला से चार, आमापारा से दो, विवेकानंद कॉलोनी से दो, सदर बाजार से 2,रामपुर वार्ड से 3 के अलावा महंत घासीदास वार्ड, अमलतास पुरम, बनियापारा,लाल बगीचा, आधारी नवागांव, सिविल लाइन,  कोष्टापारा, आकाशगंगा कालोनी,हटकेसर ,सिहावा रोड, महालक्ष्मी कॉलोनी, सुंदरगंज वार्ड, डाकबंगला वार्ड ,वंदना विहार ,जालमपुर वार्ड, आमातलाब रोड और सोरिद से मरीज मिले हैं।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने