जिले में मिले 182 संक्रमित मरीज 469 हुए स्वस्थ्य

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी है। 24 घंटे में 182 संक्रमित पाए गए। दूसरी तरफ अच्छी खबर यह है कि 469  लोग स्वस्थ हुए,2लोगों की मौत हुई है ।

शुक्रवार को मिले 150मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 29, कुरुद से 39,मगरलोड से 18,नगरी से 29 और शहर से  35 मरीज मिले। जिले में अब तक 23967 लोग संक्रमित है जिसमें से 5553 सक्रिय है।14 मई तक 4748 संक्रमित मिले हैं और 117 लोगों की मौत हुई है।


जिले के अन्य भागों के अलावा शहर से स्टेशनपारा 12,बठेना वार्ड 5, विवेकानंद नगर,5, ओसिया विहार कॉलोनी 2 सुभाष नगर 2, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड दो, लाल बगीचा दो, गुजराती कॉलोनी 2,रिसाई पारा 3,के अलावा पंचवटी कॉलोनी पावर हाउस, दानी टोला, पोस्ट ऑफिस वार्ड, आमा तलाब रोड, रत्नाबांधा रोड, रायपुर रोड, डाकबंगला वार्ड, टिकरापारा ,डीसीएच केंपस, विंध्यवासिनी वार्ड, आमापारा और शीतला पारा से मरीज मिले हैं।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने