3 मई को मिले 447 नए संक्रमित मरीज, 13 लोगों की हुई मौत
भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 20000 पार हो गई अब तक 20401 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इसमें से 13581 स्वस्थ हो चुके हैं। 6414 मरीज सक्रिय है ।सोमवार को जिले में 447 नए मरीजों की पहचान हुई। जिसमें गुजरा ब्लॉक से 85,कुरुद से 91,मगरलोड से 59,नगरी ब्लॉक से 125 और शहर से 86 मरीज है।
मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। गुजरा ब्लॉक में दो,कुरुद से4, मगरलोड से 1, नगरी से 5 और शहर से एक सहित 13 लोगों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा 404 तक पहुंच गया है।
जिले के अन्य भागों में मिले मरीज के अलावा शहर से अमलतासपुरम चार, सोरिद वार्ड 3 आमापारा दो ,मराठा पारा 3, बठेना वार्ड 6, रामपुर वार्ड 4, Ganesh चौक 3, स्टेशनपारा 3, महिमा सागर वार्ड 3, रिसाई पारा दो, बनिया पारा दो, पंचवटी कॉलोनी 2, महालक्ष्मी कॉलोनी 6, हटकेसर वार्ड 4, पोस्ट ऑफिस वार्ड 3 और बांसपारा से 5 लोग शामिल हैं।
इसके अलावा टिकरापारा, अरिहंत विहार, बस्तर रोड, बालक चौक, मकेश्वर वार्ड, शांति कॉलोनी ,वंदना विहार, सदर बाजार, सिहावा चौक ,डीसीएच केंपस, रामसागर पारा, सल्हेवार पारा, सेंट मैरी स्कूल, आधारी नवागांव वार्ड ,विंध्यवासिनी वार्ड, विवेकानंद कॉलोनी, डाक बंगला वार्ड सहित शहर के अन्य भागों से भी मरीज मिले हैं। जिले में सिर्फ 3 दिनों में 1130 संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें