पॉजिटिविटी रेट 20फीसदी से नीचे आया, 1561 लोगों की जांच में मिले 284 पॉजिटिव

 


धमतरी।जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले तीन-चार दिन से कम हुई है।24 घंटे में 307 संक्रमित मरीज पाए गए। पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी  से नीचे आ गया है। 1561 लोगों की जांच में 284 पॉजिटिव पाए गए।


 नए मिले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 48, कुरुद से 73, मगरलोड से 33, नगरी से 97 और शहर से 33 मरीज हैं। 5 लोगों की मौत के साथ जिले में आंकड़ा 471 तक पहुंच गया है। अब तक 23590 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 16942 स्वस्थ हो गए है 6180 सक्रिय मरीज है। पिछले 12 दिनों में 4371 लोग संक्रमित हुए 107 की मौत हुई।


जिले के अन्य भागों से मिले मरीजों  के अलावा शहर में रिसाई पारा दो, हटकेसर दो ,बठेना दो ,स्टेशनपारा दो, कोष्टा पारा दो, आमापारा दो, औद्योगिक वार्ड 2 ,महिमा सागर वार्ड 4 के अलावा दानीटोला, मराठापारा, पंचवटी कॉलोनी ,बालकचौक, विंध्यवासिनी वार्ड ,सदर बाजार ,रायपुर रोड, सोरिद,बांसपारा,आमा तलाब रोड, गणेश चौक शामिल है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने