जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 200 से कम, 526 हुए स्वस्थ,आठ लोगों की मौत

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में पॉजिटिविटी रेट कम होने के साथ मरीजों की संख्या कम होने लगी है। 24 घंटे में 194 संक्रमित पाए गए। दूसरी तरफ अच्छी खबर यह है कि 526  लोग स्वस्थ हुए, लेकिन मौत लगातार जारी है 8 लोगों की मौत हुई है ।


गुरुवार को मिले 69 मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 42, कुरुद से 28,मगरलोड से 34,नगरी से 46 और शहर से सिर्फ 19 मरीज मिले। जिले में अब तक 23785 लोग संक्रमित है जिसमें से 5840  सक्रिय है।13 मई तक 4565 संक्रमित मिले हैं और 115 लोगों की मौत हुई है।


जिले के अन्य भागों के अलावा शहर से बठेना वार्ड 7, कोष्टा पारा तीन, सिविल लाइन दो के अलावा विवेकानंद नगर, सदर उत्तर वार्ड ,रामबाग, पीजी कॉलेज रोड ,सोरिद,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शांति कॉलोनी,शिवाजी नगर, मराठा पारा, गोकुलपुर, नयापारा, सल्हेवारपारा, सिहावा चौक, मकेश्वर वार्ड ,गणेश चौक और सिहावा रोड से मरीज मिले हैं।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने