रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी में कूद पड़ी है।छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर विभागों का गठन किया है।विष्णुदेव साय ने 34 विभागों का गठन किया है. बीजेपी के कई बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन, नीति अनुसंधान, चुनाव प्रबंधन, क़ानून, प्रशिक्षण, आपदा राहत जैसे कई विभागों का गठन किया गया है। इन विभागों में आपदा-राहत और सहायता विभाग में धमतरी से प्रितेश गांधी को सदस्य बनाया गया है अन्य विभागों में कुरूद से विधायक अजय चंद्राकर,कमलेश ठोकने और निरंजन सिन्हा को लिया गया है।
बीजेपी ने किया 34 विभागों का गठन
जिला कार्यालय निर्माण-सुभाष राय को प्रभारी की मिली जिम्मेदारी, जबकि राजेश मूणत और विकास महतो सदस्य बनाया गया है.
कार्यालय आधुनिकीकरण और रख रखाव-सुभाष राव को प्रभारी, भूपेन्द्र सवन्नी और श्रीनिवास राव मद्दी को सदस्य बनाया गया है।
आपदा-राहत और सहायता विभाग-लोकेश कावड़िया, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जयंती पटेल, प्रितेश गांधी,किशोर महानंद, संजू नारायण सिंह, अमरजीत छाबड़ा को बनाया गया है
देखिए पूरी सूची-
एक टिप्पणी भेजें