मौत का आंकड़ा हुआ कम, सिर्फ दो लोगों की मौत, 394 मिले नए संक्रमित मरीज

 


धमतरी।जिले में गुरुवार को अच्छी बात यह रही कि मौत का आंकड़ा कम हुआ है।अमूमन रोजाना लगभग 10 लोगों की मौत होती थी जो गुरुवार को घटकर सिर्फ दो लोगों की हुई है, लेकिन दूसरी तरफ संक्रमित मरीज 24 घंटे में 394 मिले हैं। गुरुवार को मिलने वाले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 65,कुरुद से 104, मगरलोडसे 38,नगरी से 122 और शहर से 56 है।


 जिले में अब तक 21827 लोग संक्रमित हो चुके हैं।जिसमें से 14670 स्वस्थ हो चुके हैं। 6725 मरीज सक्रिय है।दो लोगों की मौत के साथ जिले में आंकड़ा 430 तक पहुंच गया है।


 जिले के अन्य भागों में मिले मरीजों के अलावा शहर से पोस्ट ऑफिस वार्ड 3, ब्राह्मण पारा दो ,जलमपुर वार्ड दो, हटकेसर 4 ,रायपुर रोड दो, बांसपारा दो, गुजराती कॉलोनी दो और गोकुलपुर से 3 मरीज हैं ।इसके अलावा एकता नगर, दानी टोला, रामबाग गणेश चौक, आमातलाब रोड,कोष्टा पारा, विंध्यवासिनी वार्ड ,रिसाईपारा, आमापारा ,अरिहंत कॉलोनी, सिविल लाइन, औद्योगिक वार्ड,महालक्ष्मी कॉलोनी, अर्जुन रेसीडेंसी, सिहावा चौक, अंबेडकर चौक, टिकरापारा ,शिवाजी नगर ,बठेना ,शिव चौक और रामबाग से शामिल हैं।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने