रायपुर। जवानों से भरी बस को आईईडी से उड़ाने की घटना में शामिल नक्सलियों में से 3 को नारायणपुर जिला के छोटेडोंगर पुलिस ने टेमरुगांव से धर दबोचा।
छोटेडोंगर थाना एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने बताया नक्सली मानुराम कोर्राम, मंदा कुर्राम और पवन कुर्राम को टेमरुगांव से गिरफ्तार किया गया। 23 मार्च को डीआरजी जवान नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे। इसी दौरान नारायणपुर जिले के कन्हार गांव के बीच नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को आईईडी ब्लास्ट कर उठा दिया था। इस हमले में 5 डीआरजी के जवान शहीद हो गए थे। ये तीनों उस हमले में शामिल थे। इनके अलावा और भी नक्सली शामिल है, जिनकी तलाश जारी है।
एक टिप्पणी भेजें