भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिला साहू समाज द्वारा कोरोना संक्रमण काल में जो सेवा भावना से कार्य किया जा रहा है उससे न सिर्फ धमतरी जिला बल्कि राज्य देश और विदेशों के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, लोग खुले मन से दान भी कर रहे हैं। ऐसे ही जानकारी जब छत्तीसगढ़ के साहू जो विभिन्न देशों में रहते हैं उन्होंने भी दान देने की इच्छा जताई। नार्थ अमेरिकन साहू एसोसिएशन ने धमतरी जिला साहू समाज को 4 लाख रु की सहायता राशि दी और भविष्य में भी सहयोग करने की बात कही। यह घोषणा सदस्यों ने शनिवार को हुए ज़ूम मीटिंग के माध्यम से दी।
कोरोना संक्रमण के दौर में अपनों को जब खोते होते हुए देखा तो जिला साहू समाज ने लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया। जिला अध्यक्ष दयाराम साहू ने पदाधिकारियों से चर्चा कर रूपरेखा तय की। उसके बाद लोगों को दान देने की अपील की गई। कुछ ही दिनों में लोग खुले मन से दान देने लगे। जैसे ही दान की शुरुआत हुई, सबसे पहले सभी तहसील के लिए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदी गई। उसके बाद एक डीप फ्रीजर और फिर ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस खरीदा गया । होम आइसोलेशन में समस्या होने पर रुद्रीरोड के साहू सदन को5 निशुल्क आइसोलेशन केंद्र बनाय गया है, जहां पर निशुल्क दवाइयां,भोजन दी जा रही है।
इन सब कार्यों की चर्चा न सिर्फ धमतरी जिला बल्कि आसपास के जिलों और राज्य में होने लगी। लोग बढ़-चढ़कर सामने आने लगे, इस बात की जानकारी जब कैलिफोर्निया निवासी राजेश्वर साहू को हुई तो उन्होंने वहां के नार्थ अमेरिकन एसोसिएशन साहू के सदस्यों को दी। संपूर्ण जानकारी कुछ दिनों पहले ज़ूम मीटिंग के माध्यम से धमतरी जिला साहू समाज ने दी थी। इसके बाद वहां फंड बनाया गया और फिर राशि एकत्रित की गई।धीरे-धीरे वहां पर लोग भी बढ़-चढ़कर सामने आने लगे।
शनिवार को ज़ूम मीटिंग हुई जिसमें धमतरी जिला साहू समाज से जिला अध्यक्ष दयाराम साहू, उपाध्यक्ष मनीष साहू, तहसील अध्यक्ष ग्रामीण अवनेंद्र साहू, शहर यशवंत साहू, डिपेंद्र साहू,नरेंद्र साहू, हीरेन्द्र साहू, उमेश साहू, डॉ भूपेंद्र साहू, तुकेश साहू, मोहन साहू,बीबी पंचायन सहित अन्य लोग शामिल हुए ।अमेरिका से राजेश्वर साहू वंदना साहू चमन साहू, तिजेंद्र साहू, इंद्रजीत साहू, राजेश साव, सविता साहू,विभा साहू ,सुमन साहू, अशोक साहू, सुरेश साहू,इशानी साहू,युगल साहू,युवराज गजपाल कनाडा से,
सभी सदस्यों ने यहां की संपूर्ण जानकारी ली और बेहद प्रभावित भी हुए। इस दौरान नार्थ अमेरिकन साहू एसोसिएशन के सदस्यों ने आगे भी सहयोग की इच्छा जताई साथ ही साथ अन्य क्षेत्र शिक्षा व कैरियर गाइडेंस के बीच क्षेत्र में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की अपील की है । किसी प्रकार की मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है तो वहां का हर सदस्य मार्गदर्शन देने के लिए तैयार रहेगा ।सदस्यों ने बताया कि किस प्रकार से अमेरिका में वैक्सीनेशन तेजी से की जा रही है और वहां पर दोनों डोज़ लगा लेने वालों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग फ्री किया गया है। उन्होंने धमतरी और छत्तीसगढ़ वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति टीका लगाएं और सरकार की गाइडलाइन का पालन भी करें। अंत में सदस्यों ने जिला साहू समाज को 4 लाख रु दान देने की घोषणा की, जिसे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया।
दानदाताओं के नाम-
1 Rajeshwar Sahu Village Ganiyari, Dist Kharora] and Vandana Sahu[ Chotti Kareli, ]
Current Residence: San Francisco, USA,
2 Chaman Sahu (Deori, Bhatapara) and Dhaneshwari Sahu (Bhansuli, Bemetara), USA Seattle.
3 Tijendra Sahu(Village: Dondi Lohara, Hometown : Bhilai) and Shashi Sahu(Village: Utai - Patan, Hometown : Bhilai) currently at Chicago USA
4 Suresh Sahu (Native Ganiyari, Distt Kharora) and Ritu(Bhopal), Current residence:San Francisco, USA
5 Ashok Sahu (Native Ganiyari, Distt Kharora) and Suman (Chotti Kareli), Current residence: Woodstock, Maryland6 USA
6 Neeraj Sahu(Village: Bhothli, Gurur, Hometown: Bhilai) and Jyotsana Sahu (Village: Dhamtari, Hometown: Raipur) currently in Denver and iUSA
7 Brajesh sahu (Raipur), Ragini sahu, (Mahasamund)Current residence: Chicago
8 Abhishek Sahu (village: B.K. Bahra, Hometown: Bilaspur) and Deepika Sahu (Mahasamund)
Current residence: Phoenix (AZ)
9 Pranav Sao(Bilaspur) and Neha Sahu(Jabalpur) Current residence:New York
10 Indrajeet Sahu (Village Bothali, Dhamtari) & Kirti Sahu (Bhilai) & currently in Alpharetta, Georgia
11.Nirmal Kumar & Laxmin Sahu (Village: Bundeli, Korba) & currently in Holland, Michigan
12.Chandrakant Sahu (Khuteri, Gunderdehi) & Ghani Sahu (Rajnandgoan) & Currently in Chicago
13.Anubhav Sahu ( Raipur), living in New York .
14.Ramendra Sahu(Bhilai) & Neha Sao(Raipur) Village: Chandan birhi, Durg and Current residence: Virginia, since 2015
15.Yugal Sahu & Mukta SahuDhamtari and BhilaiCurrently in Austin, TX
16 sarita sahu -Charma and (NTPC Korba )
17.sandeepan sahu Village-Bakho Amlai papermills shahdol (M P) Currently living in chicago
18. Gajendra Sahu - Bhilai Rashmi Gajendra - Delhi
Leaving in Newark, Delaware, USA since 2012
19. Abhishek Sahu (Jr.) Hometown: Raipur Current Location: Los Angeles, CA
Staying in USA
20. Vibhashree Sahu (Hardee Jarve, Janjgir Champa) Sachin Sahu (Bhilai)
Currently in New York
21 Prateek Sahu Hometown: BhilaiCurrent Location- Memphis, Tennessee In USA
22. Dr. Geetanjali Sahu (Native Bhaismudi, Magarload) Currently Location Nebraska
23.Usha Sahu ( Native Ganiyari, Distt Kharora)Currently Location: San Diego, since 2005
24. Gopesh Sahu and Anjali Sahu
25. UmaShankar Sahu & Neha Sahu
26 Aaresh Sahu
27Dev Narayan Sahu
28.. Takesh Sahu
29.Jay Prakash Sahu (Native Batrel, Distt Durg) Currently in San Francisco since 2010
30 Tejesh Sahu
31. Abhinav Sahu
32 Pankaj and Asha Sahu ( Native : Bhilai), Currently in Houston Texas
----------Australia ----------------
Khemraj Sahu (Chotti Kareli) and Shradhha (Abhanpur), Current residence: Melbourne, Australia
Pyarelal Sahu & Dimpi Sahu Current residence: Melbourne, Australia since 2006.
Ranjit Sahu{Raipur)Current residence: Melbourne, Australia
----------Dubai----------------------
Khusboo Sahu (Mandhar) Current residence: Dubai
---------Canada---------------------
Akanksha Sahu (Durg) and Poshan Sahu (Kusmi) Current residence: British Columbia, Canada
. Yuvraj Gajpal (village -Mujagahan, Dist - Dhamtari ) and Neha Gajpal ( village -Sirsida, Nagari , Dist - Dhamtari )Current residence - Winnipeg , Manitoba , Canada .
एक टिप्पणी भेजें