जिले में मिले 425 संक्रमित मरीज, 517 हुए स्वस्थ, 6 की मौत

 


धमतरी। जिले में 24 घंटे में  425 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।जिसमे धमतरी ग्रामीण से 69, कुरूद ब्लाक से 103,नगरी से 97,धमतरी शहर से 64 और मगरलोड से 58 संक्रमित मरीज मिले है। जिले में 7 दिनों में 2968 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 72 की मौत हो गई है। अच्छी बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट 25℅ से कम हो गया है


 कुरुद से 1,मगरलोड से 1, नगरी से 3 और धमतरी शहर से 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 436 हो चुकी है। अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 22252 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 6628 है। शुक्रवार को 517 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया, अब तक कुल 15186 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


जिले में मिले मरीजों के अलावा शहर से मैत्री विहार कॉलोनी 7, डीसीएच campus-2, ब्राह्मण पारा दो, लाल बगीचा तीन, अर्जुन रेसिडेंसी दो, आमापारा दो, जीएनएम हास्टल दो,सुंदरगंज वार्ड 4, विवेकानंद नगर दो, सिविल लाइन दो और गणेश चौक से 2 मरीज मिले हैं।

 इसके अलावा कृदत्त कॉलोनी, रामबाग, बठेना वार्ड, जिला अस्पताल, शांति कॉलोनी, मक्केश्वर वार्ड, टिकरापारा, हटकेसर, रत्नाबांधा रोड, अमलतास पुरम, सिहावा रोड, अंबेडकर चौक, रामसागर पारा, अठवानी गली, आधारी नवागांव, वंदना विहार, गोकलपुर, एक्सिस बैंक, हाउसिंग बोर्ड,सल्हेवार पारा और बनिया पारा से मरीज मिले हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने