24 घंटे में 10 लोगों की मौत
धमतरी। जिले में पिछले 24 घंटे में 463 लोगों संक्रमित हुए वहीं बुधवार को इससे अधिक 560 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। बुधवार को मिले नए मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 113, कुरुद से 75,मगरलोड से 40, नगरी से 171 और शहर से 55 संक्रमित मरीज मिले हैं।
जिले में अब तक 21431 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 14385 स्वस्थ हो गए हैं। 6616 सक्रिय मरीज हैं। गुजरा ब्लॉक 3, कुरुद से 1,नगरी से दो और शहर से चार लोगों सहित 10 की मौत हुई है।
जिले में मिले संक्रमित मरीजों के अलावा शहर से गोकुलपुर वार्ड 4, सदर बाजार 2,बठेना 2, सोरिद दो, आमातलाब रोड 3,हटकेसर वार्ड 3,बांसपारा वार्ड 3, आमापारा वार्ड दो,अधारी नवागांव वार्ड दो,लाल बगीचा 3,मॉडल स्कूल से 3 है।
इसके अलावा जिला अस्पताल, नयापारा डीसीएच कैंपस, ब्राह्मण पारा, शीतला पारा ,एकता नगर ,अमलतास पुरम, काली मंदिर के पास सोरिद,महालक्ष्मी कॉलोनी ,अर्जुन रेसिडेंसी, पोस्ट ऑफिस वार्ड ,रामसागर पारा, जोधापुर, सुभाष नगर ,जिला जेल ,मराठा पारा ,बस्तर रोड ,डाक बंगला से भी मरीज मिले हैं।
एक टिप्पणी भेजें