माह के पहले दिन ही 474 मरीज के साथ बना रिकार्ड

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार लगातार बनी हुई है। मई माह के पहले दिन 474 मरीज मिलने के साथ ही नया रिकॉर्ड बन गया। अब तक किसी भी महीने के पहले दिन इतने मरीज नहीं मिले थे। बीती रात 49 मरीज और मिले थे, इस तरह से 24 घंटे में 523 मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को मिले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 108, कुरुद से 71, मगरलोड से 58, नगरी से 120 और शहर से 117 मरीज शामिल है।


 24 घंटे में 16 लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 381 तक पहुंच गया है। जिले में अब तक 19739 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 12908 स्वस्थ हो चुके हैं। 6450 मरीज सक्रिय हैं।


जिले में मिले अन्य जगहों के साथ शहर के मरीजों में रामबाग दो, आधारी नवागांव 3, आमापारा 5, जालमपुर दो, नयापारा दो, विवेकानंद कॉलोनी 3,'हटकेसर वार्ड 5, जैनम हाइट 4,कर्मा चौक दो, दानी टोला वार्ड 3, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी 3, आमा तलाब रोड 8, चंद्राकर बाड़ी दो, महिमा सागर वार्ड 3,शीतला पारा 3 ,आकाश गंगा दो, रायपुर रोड दो, बाँसपारा 3, सदर उत्तर वार्ड दो, वल्लभनगर4, सदर बाजार 6,मैत्री विहार कॉलोनी दो और गोकुलपुर से तीन शामिल है। 


इसके अलावा स्टेशनपारा, नहर नाका चौक, दानी टोला, इतवारी बाजार,गवर्नमेंट स्कूल के पास,अमलतास पुरम, सल्हेवार पारा, रिसाई पारा, डीसीएच कैंपस, गुजराती कॉलोनी, महात्मा गांधी वार्ड पीएचई ऑफिस के पास, वंदना विहार, शिव चौक ,मराठा पारा, गणेश चौक ,पोस्टऑफिस वार्ड, रत्नाबांधा रोड, रत्नाबांधा चौक, लाल बगीचा ,औद्योगिक वार्ड ,सुभाष नगर वार्ड,टिकरापारा के साथ शहर के अन्य भागों में भी मरीज मिले हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने