पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने वंदेमातरम परिवार को दी 5 आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन और 5 आक्सीजन सिलेण्डर

 


मुकेश कश्यप

कुरुद।समाजसेवी संस्था वंदेमातरम परिवार अध्यक्ष भानु चन्द्राकर के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में कुरूद नगर ,क्षेत्र एवं ज़िले में निशुल्क घर पहुँच आंक्सीजन सेवा एम्बुलेंस वेन द्वारा शुरू हुआ है।इस पुण्य कार्य हेतु कुरूद विधायक ,पूर्व मंत्री व संस्था के संरक्षक अजय चन्द्राकर ने वन्देमातरम परिवार के द्वारा आक्सीजन सेवा को और भी ज़्यादा गतिशीलता प्रदान करने के लिए अपने विधायक मद से वन्देमातरम कार्यालय कुरूद को 5 नग आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन और 5 नग आक्सीजन सिलेंडर समर्पित किया है।


इस अवसर उन्हें वंदेमातरम परिवार के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने अपनी टीम की ओर से इस संकटकाल मानवता भरे कार्य के लिए हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।कहा विधायक ने आगे भी समिति को उन्होंने दर्जनों की संख्या में आक्सीजन सेलेण्डर और भी देने के लिए को आश्वस्त किया है।







0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने