धमतरी। नगर निगम में स्पर्श ग्रुप धमतरी द्वारा निगम के सफाई कर्मचारियों को मास्क एवं हैंड ग्लब्स का वितरण महापौर विजय देवांगन ,आयुक्त मनीष मिश्रा, सभापति अनुराग मसीह की उपस्थिति में किया गया।
निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना संक्रमण काल में लगातार अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपनी महति भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने हेतु आवश्यक मास्क एवं हैंड ग्लब्स का का वितरण स्पर्श ग्रुप धमतरी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वितरण किया गया। अभी भीड़ बढ़ने की स्थिति को देखते हुए 10 सफाई कर्मचारियों को मास्क ,हैंड ग्लब्स वितरण किया गया बाकी कर्मचारियों को विभाग के द्वारा पृथक से वितरण किया जाएगा।
महापौर ने स्पर्श ग्रुप का सहारना करते हुए कहा यह ग्रुप शुरू से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए कार्य करते आ रही है कैंप लगाकर जूता चप्पल, कपड़ा वितरण भी इनके द्वारा किया जाता है ।आज निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को 400 मास्क एवं 340 हैंड ग्लब्स वितरण किया। मैं इस पर इस ग्रुप का धन्यवाद कर आभार व्यक्त करता हु एवं नगर निगम की पूरी टीम की तरफ से बधाई देता हूं
इस अवसर पर एमआईसी मेंबर केन्द्र कुमार पेंदरिया, पार्षद श्यामा साहू , स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद ,स्पर्श ग्रुप परिवार की ओर से डॉ. अभिषेक गोयल , डॉ. राकेश सोनी, डॉ. भूपेन्द्र सोनी, डॉ. राकेश साहू, डॉ. एस एन चंद्राकर , आशीष शर्मा, सुबोध महावर, दिलीप बड़जात्या आदि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें