मगरलोड। राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी वर्ष की पहली किस्त स्व राजीव गांधी के पुण्यतिथि को 21 मई को किसानों के खाते में डालने का युवा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी सदस्य हरीश साहू ने स्वागत किया है।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साबित कर दिया कि कांग्रेस वायदा निभाना जानता है। कांग्रेस जो कहती है वह करता है।कोरोना महामारी के समय जब किसानों को पैसे और सहायता की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।उस समय न्याय योजना के माध्यम से किसानों के खातों में पैसा डालने की घोषणा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बता दिया कि राज्य में किसानों की हितैषी सरकार है।
हरीश साहू ने कहा बीजेपी पार्टी के तमाम अवरोधों और बाधा उत्पन्न करने के बावजूद कांग्रेस सरकार किसानों कि हितों को पूरा ध्यान रख रहा है। मुख्यमंत्री ने धान के साथ मक्का- गन्ना उत्पादक किसानों को पिछले वर्ष 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता दी थी।कांग्रेस शुरू से ही किसानों के साथ है।किसानों के सुख दुःख में हमेशा साथ मे खड़ी है।
एक टिप्पणी भेजें