माँ माटी मानुष का ममता बनर्जी के लिए सिर्फ चुनावी नारा - श्वेता गजपाल
धमतरी।बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, लूटपाट, महिलाओं के साथ अत्याचार व भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़ के विरोध में भाजपा द्वारा राष्ट्रव्यापी धरना दिया गया,। धमतरी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों में सांकेतिक धरना दिया गया।
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा ने कहा बंगाल में चुनावी परिणाम आने के बाद जो दृश्य आज देश के सामने है उससे हम सभी चिंतित हैं,ममता बनर्जी के गुंडे घरों में घुस कर कार्यकर्ताओं को मार रहे हैं,4 हज़ार से अधिक घर लुटे गए हैं,100 से अधिक दुकानों को लूटा गया है,महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर मानवता को शर्मसार किया जा रहा है,लोकतंत्र की हत्या की जा रही है,हिंसा के इस कड़े तांडव का हम विरोध करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में आज धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं।
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्वेता गजपाल ने कहा कि माँ माटी मानुष का नारा ममता दीदी के लिए सिर्फ चुनावी नारा था इसका धरातल पर कोई मायना नहीं,मारपीट हत्या बलात्कार लूट जैसे घटना वो भी एक महिला मुख्यमंत्री के होते होना बहुत ही निंदनीय है,जिसका हम विरोध करते हैं और इस विपत्ति काल में खड़े होकर प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ने के लिए हम कृत संकल्पित हैं ।
उक्त अवसर पर जिला स्वाध्याय मंडल संयोजक पवन गजपाल,जिला सोशल मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र वाजपेयी,जिला कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र साहू उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें