नगरी ।जैन श्री संघ के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार 11 मई को ओसवाल भवन नगरी में किया गया। इस कोरोना संक्रमण महामारी में ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी को देखते हुए 33 लोगों ने आगे बढ़कर रक्तदान किया।
इस शिविर को सफल करने में अहम योगदान धमतरी शासकीय अस्पताल के स्टॉफ एवं नगरी जैन श्री संघ के प्रिंस गोलछा ,कमल डागा, अशोक संचेती, अमितेश गोलछा, प्रतिक गोलछा, विवेक गोलछा ,राकेश गोलछा (पिंटू), रजत नाहटा ,यश संचेती, मुकेश संचेती, कुशल गोलछा, विकास सोनी, रितिक बोहरा, गगन नाहटा का रहा।
मुस्लिम समाज के युवाओं ने भी आगे बढ़कर आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए सहयोग प्रदान किया ।जिसमे प्रिंस जैन, रितिक बोहरा, राहुल डागा, नानेश संचेती, प्रतीक गोलछा, विवेक गोलछा, मोहित जैन, मुकेश संचेती, रजत नाहटा ,राकेश जैन, नमन जैन ,अरुणा गोलू सोनी अमित सोनी, देवेंद्र सिंह परिहार ,योगेश देवांगन, वीरम नाहटा सिद्धार्थ लोढा ,मनीष संकलेचा, दयानंद साहू ,शुभम संचेती, कुणाल जैन, ऋषभ टाटिया, गीतेश साहू ,दीपांशु दुबे, मीनल, अमितेश गोलछा, सचिन श्रीवास्तव, हृदय नंद साहू ख्याति साहू कासिम अजमेरी सोनू चौहान अयाज खान नदीम अली सोहेल मंसूरी ने रक्त दान किया।
वही पुलिस कप्तान एसडीओपी नीतीश ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ पीआर साहू ,ओसवाल भवन पहुंचकर सभी रक्त दान दाताओं का हौसला अफजाई किया। जैन श्री संघ के अध्यक्ष उत्तम गोलछा , ज्ञान गोलछा , शिखर छाजेड़, प्रदीप भंसाली , जीवन नाहटा ने सभी सहयोगी जन एवं रक्त दान दाताओं को धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें