शोभा राम देवांगन स्कूल के कार्यालय में लगी आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जले

 


 आग लगी या लगाई गई स्पष्ट नहीं


धमतरी।डॉ शोभा राम देवांगन स्कूल के कार्यालय में गुरुवार की सुबह आग लग गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए। सूचना मिलते ही प्राचार्य सहित शिक्षक पहुंचे, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या इसे कोई लगाया गया है।


 प्रभारी प्राचार्य पूनम पांडे ने बताया कि सुबह सुबह स्कूल के सामने निवासरत धरम साहू ने प्यून पटेल को  सूचना दी कि कार्याल से धुँआ निकल रहा है।प्यून ने फिर उन्हें सूचना दी वह अन्य लोगों को सूचना देते हुए शिक्षक के साथ स्कूल पहुंची। देखा तो कार्यालय में आग लगी हुई थी जिसे बुझा दिया गया है। जिसमें कैशबुक सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं।


 आग कैसे लगी इस पर उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है, हो सकता है वायरिंग में आग लगने से यह घटना घटित हुई है। ज्ञात हो कि 1 वर्ष पूर्व ऐसे ही स्कूल में आग लगी थी तब कई प्रकार के आशंका व्यक्त किए गए थे, क्योंकि यहां कुछ मामले को लेकर जांच भी चल रही है। अब यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आग कैसे लगी और दस्तावेज कौन-कौन से थे।




https://chat.whatsapp.com/EGEbdhMxAdu6tUcvXeMa1L

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने