धमतरी/नगरी। थाना क्षेत्रन्तर्गत ग्राम कल्लेमेटा मेन रोड के पास हाथी देखने जा रहे युवक को पिकअप वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप क पलट गई और ड्राइवर फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि 11 बजे कामता यादव पिता स्व रमे लाल यादव उम्र 32 वर्ष अपने साथियों के साथ हाथी देखने के नाम से पैदल जा रहा था। तभी कल्ले मेटा रोड में नगरी तरफ से आ रहे वाहन DI क्र CG 04 LP 2896 के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया गया। थोड़ी दूर तक वाहन युवक को घसीटते ले गया जिसकी वजह से लाश क्षत विक्षत हो गई। मौके पर ही गंभीर चोट के कारण ग्रामीण की मौत हो गयी। बताया गया कि वाहन में कटहल भरा हुआ था।
नगरी थाना प्रभारी विनय कुमार पम्मार ने बताया कि सूचना पर थाना नगरी में मर्ग कायम किया गया है। आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध थाना नगरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वाहन भी एक्सीडेंट करने के बाद अनियंत्रित होकर घटना स्थल पर पलट गई,ड्राइवर फरार है।
एक टिप्पणी भेजें