रायपुर। फेफड़े में संक्रमण और कोरोना पीड़ित कांग्रेस नेता दीपक कर्मा का राजधानी के एक निज़ी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे दंतेवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के महासचिव भी थे। वे बस्तर टाइगर स्व. महेंद्र कर्मा एवं विधायक देवती कर्मा के पुत्र थे। उनके निधन से बस्तर क्षेत्र का एक बड़ा नेता कांग्रेस ने खो दिया।
3 दिन पहले ही ही एयर एम्बुलेंस से उन्हें जगदलपुर से रायपुर लाया गया था। फेफड़े में संक्रमण अधिक होने की वज़ह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। 12 अप्रैल को दीपक ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि ‘कोविड एंटीजन टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वे अपना ख्याल रखें। किसी भी प्रकार का लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट जरूर करा लें।
एक टिप्पणी भेजें