मुकेश कश्यप
कुरुद।वंदेमातरम परिवार के पदाधिकारियों ने आज कुरूद के कोविड सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण कर उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।जिसमे वन्देमातरम परिवार अध्यक्ष भानु चन्द्राकर एवं समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कोविड मरीज़ों का हालचाल जानकर उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएँ दी।साथ ही वन्देमातरम परिवार के द्वारा वहाँ के सभी 41 मरीज़ों और कोरोना योद्धाओं के लिए फल, जुस, ड्राइफ्रूट्स एवं हैवी नास्ता की व्यवस्था की गई। इस पुण्य अवसर पर समिति के सहयोगी पदाधिकारियों में अजय कुमार , कमल शर्मा , उमेश साहु , खिरीराज साहु ,आशीष कुमार, देवनाथ साहु आदि सम्मिलित हुए।
एक टिप्पणी भेजें