Video:मानस दर्शन के ऑनलाइन पटल पर गोष्ठी का आयोजन,बाल गायक तन्मय वर्मा ने अपने भजनों से शमां बांधा

 

   


धमतरी।  मानस दर्शन जीवन अर्पण के पटल पर आयोजित ऑन लाइन गोष्ठी के आयोजक व तकनीकी विशेषज्ञ दीपक गुहा ग्राम मरौद(कुरुद) जिला धमतरी के  अभिनव प्रयास से ऑनलाइन मानस चिंतन को ऊँचाई मिल रही है।इसी तारतम्य में  राज्यस्तरीय ऑनलाइन मानस गोष्ठी 18 वें अंक में विभिन्न प्रसंगो पर व्याख्यान के लिए उत्तर प्रदेश वाराणसी से कथावाचीका नीलम शास्त्री , बालयोगी महराज पूज्य अन्तर्राष्ट्रीय संत विष्णु अरोरा रतलाम मध्यप्रदेश, राम कथावाचीका  दीदी ज्योति प्रभा उत्तरप्रदेश  ,मानस मर्मज्ञ कृष्ण कुमार पांडेय व शत्रुहन सिन्हा आलेखूँटा  जिला रायपुर ने सारगर्भित  चिंतन किये। 



 भजन गायन के लिए बाल गायक तन्मय वर्मा धमतरी  मीठी आवाज में संगीत के सुर लहरियां से शमा बाँधा। तन्मय वर्मा  शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल बठेना (धमतरी)में कक्षा 5 वी  का छात्र है |


कोरोना काल के इस विषम परीस्थिति में जब घर से बाहर निकलना खतरनाक हो रहा है तब ऐसी स्थिति  को भी साकारात्मक माहौल में परिवर्तित करने के लिए ऑनलाइन एक कारगर माध्यम बन रहा है।  साथ ही प्रति  दिवस संचालित जिलावार गोष्ठी मंडलियों के व्याख्याकार और संगीतकारो को जोड़ने के लिए एक  बार अच्छा  माध्यम के रूप पुनः उपयोग किया जा रहा ।गोष्ठी का संचालन गजेंद्र हरिहारनो डोंगरगांव राजनानादगाव ने कवित्त शैली में के किया गया ।


राज्यस्तरीय ऑनलाइन मानस गोष्ठी के संयोजन में आर डी साहू चर्रा कुरुद की सहयोग रहा है।  । इस ऑनलाइन कार्यक्रम में आशीर्वादक के रूप अर्जुनपुरी गोस्वामी, गोपाल वर्मा मुन्नालाक देवदास उपस्थिति रहे।पूरे कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले से मानस के विद्वत जन जुड़ कर रामकथा श्रवण पान करते रहे। 


 मानस दर्शन जीवन अर्पण के  ।जिला सयोजक मुन्नालाल  देवदास गरियाबंद,जे एल देवांगन जिला धमतरी,अशोक साहू जिला रायपुर ,संगीता निषाद  जिला कांकेर,गुप्तेश्वर बघेल जिला कोण्डागांव, लोकेश गायकवाड़ जिला नारायणपुर, दंतेवाड़ा जगदलपुर, लिलार सिन्हा जिला बालोद,अचल कुमार वैष्णव जिला राजनांदगांव ,रामदत्त साहू जिला कवर्धा देवलाल सिन्हा जिला बेमेतरा चिंताराम सेन  जिला महासमुन्द श्रीराम यादव जिला बिलासपुर सब उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान किये ।


 आगामी समय मे भी अनेक परिकल्पनापूर्ण नए नए कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बन रही है ।जिसमे मानस मंच में संचालन सफलतापूर्वक  कैसे करे, प्रतियोगिता मंचो में निर्णयन की बारीकी, व्याख्यान विधा में पारंगत होने के तरीका पर विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम  आयोजित होगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने