शिक्षकों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोश,छग टीचर्स एशोसिएशन ने की सीएमओ पर कार्यवाही की मांग

 


धमतरी/मगरलोड। छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक जिला सचिव बलराम तारम जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर पंचायत नगरी में टीकाकरण कार्य में लगे शिक्षकों को व्हाट्सएप ग्रुप में नगर पंचायत नगरी के सीएमओ द्वारा अमर्यादित टिप्पणी करने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी व ब्लाक इकाई नगरी आक्रोशित होकर कलेक्टर व एसडीएम को कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा।


टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर ब्लाक अध्यक्ष नगरी शैलेन्द्र कौशल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की ड्यूटी सर्वे कर टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के लिए लगाई गई है।कोरोना महामारी में भी शिक्षक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे है।इस दरम्यान पूरे प्रदेश में  500 से भी ज्यादा शिक्षकों की जान चली गयी है।धमतरी जिला में कोरोना ड्यूटी बिना किसी सुरक्षा ब्यवस्था के लगाई गई न टिकाकरण न ही कोई सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गई जिला शिक्षा अधिकारों ब्लाक शिक्षा अधिकारियों एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के इस लापरवाही के कारण इस कार्य में  सलग्न 50 से अधिक शिक्षको को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा एवम परिवार आर्थिक तंगी में आ गए । ऐसे नाजुक हालात में नगर पंचायत सीएमओ द्वारा गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी करना निंदनीय है।


व्हाट्सएप ग्रुप में कई वरिष्ठ शिक्षकों के साथ राजपत्रित अधिकारी शिक्षक भी शामिल है जिनकी गरिमा का ख्याल न रखते हुए बड़े सहज तरीके से गुस्सा आ जाना स्वाभाविक बात है कहना बहुत ही शर्मनाक है जिसकी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन घोर निंदा करती है ।नगर पंचायत नगरी सीएमओ की शिकायत मुख्यमंत्री छ.ग.शासन,मंत्री नगरीय प्रशासन एवं प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन छ.ग. से की गई है तथा जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की गई है।


मांग करने वालो में जिला उपाध्यक्ष नंद कुमार साहू गणेश प्रसाद साहू तीरथ राज अटल  उषा साहू बी यदु मंजूषा साहू सविता छाटा पार्वती निषाद निशा साहू नीलकमल चन्द्राकर  एन आर बघेल दिनेश साहू गेवाराम नेताम रमेश यादव कैलाश सोन कैलाश प्रसाद साहू डॉ आशीष नायक राहुल नेताम खूबलाल साहू फनेन्द्र शांडिल्य नवीन जाचक टीकमचंद सिन्हा,तोमल साहू,,महेश कोषरे,सीधेश्वर साहू,अनूप ध्रुव, डिकेश कुमार चिन्डा,टार्जन साहू,दीपनारायण दुबे,कचरू नेताम,यतीन्द्र गौर एवं अन्य शिक्षक साथी सम्मिलित है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने