एबीवीपी के युवाओं ने उठाया बीड़ा, शहर के कई जगहों को किया से सेनिटाइज

 


धमतरी। कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने अलग-अलग संस्थाएं अपनी भूमिका निभा रही है। ऐसे ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी के युवाओं द्वारा जिला चिकित्सालय धमतरी, सिटी कोतवाली और अलग अलग वेक्सिनेशन स्थलों को सैनीटाईज किया।युवाओं का कहना है कि शासन प्रशासन की सहायता करके इस महामारी को हराकर हमारे देश और प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाया जा सके। 

इस अवसर पर जिला संयोजक ओमेश यादव ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हमारे देश को कोरोना मुक्त करने के लिये हर स्तर पर  सेवा कार्य किया जा रहा है जैसे कि आज हम अलग अलग सार्वजनिक स्थल पर  सैनेटाइजेशन कर कोरोना वायरस को हराने के लिये विद्यार्थी परिषद द्वारा  एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं, इसके अलावा भी हम हर स्तर पर शासन प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में समय आने पर कार्य करने को तैयार हैं ।


 इस अवसर पर विभाग संयोजक वेद प्रकाश साहू, विभाग संगठन मन्त्री चंद राम साहू, नगर मन्त्री भूषण सिन्हा, पूजा यादव, वन्दना कोसरिया, वेद साहू, शुभम कृदत्त,सुभाष यादव, विक्की अग्रवाल, दुष्यंत शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने