मोहदी वन विभाग की कार्यवाही
पवन निषाद
मगरलोड(धमतरी)।उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहदी ने वन्यप्राणी कोटरी के शिकार के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मोहदी रेंजर पंच राम साहू ने बताया कि 24 मई को आरक्षित वन कक्ष क्र 39 ग्राम मूलगाव में कोटरी का शिकार करने की सूचना मिली थी।संदेह के आधार पर मूलगाव निवासी थानसिंग ध्रुव पिता बुद्धू राम के घर सघन तलाशी लेने पर घर से कोटरी वनप्राणी का कच्चा मांस और पका हुआ मांस बरामद हुआ। सोमवार को आरोपी थानसिंग के खिलाफ वन प्राणी सरक्षण अधिनियम 9,50,51,52 गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया गया ।
उल्लेखनीय की उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र के वनक्षेत्रों से आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सतत निगरानी एवम गोपनीय सूचनाओ को आधार बनाया जा रहा है।
वन मण्डलाधिकारी सतोविसा समाजदार,उप वनमण्डलाधिकारी टीआर वर्मा के निर्देशन में मोहदी रेंज परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम साहू,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मुकुंदराववाहने, संजय वन्डलकर,नरेश कंवर ,वनरक्षक पारसनाथ श्रीमाली,वनरक्षक ओमकार सिन्हा,पोखन साहू,चुरामन लाल पटेल,संजय माथुर,भुनेश्वर बंधे,सुभाष साहू,वनरक्षक मनोज गायकवाड़,कीर्तन सिन्हा ,प्रताप साहू का सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें