MTI News: सुर्खियां@7PM

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।देश,राज्य,धमतरी की शाम 7बजे के तक की प्रमुख गतिविधियों में

National

 आजम खान की हालत हुई नाजुक, डॉक्टर ने कहा अगले 72 घंटे बेहद महत्वपूर्ण है। उनके बेटे की हालत में थोड़ा सुधार, दोनों को कोरोना संक्रमित होने के बाद कराया गया था भर्ती।

 शेयर बाजार लाल निशान में बंद, बीएसई सेंसेक्स 611 अंक टूटा।

 कोरोना काल में कोरोनिल की कालाबाजारी होने से बाबा रामदेव भड़के 

देश के कई राज्यों में पेट्रोल 100 रु हो गया।


 अमेरिका यह चाहता है कि जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड नई वैक्सीन भारत में बने और वह इसके लिए पूंजीगत सहयोग भी देने को तैयार है।

 ममता की मोदी को चिट्ठी दुनिया से ले मदद, वैक्सीन बनाने के लिए बंगाल जमीन देने को तैयार।

 अगले कुछ महीनों में 6 से 7 गुना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने जा रही है भारत बायोटेक, सितंबर तक तैयार होने लगेगा 10 करोड़ डोज़।

 राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना कहा जिनकी जवाबदेही है वह कहीं छुपे बैठे हैं ।

मुंबई हाई कोर्ट ने कहा वरिष्ठ नागरिकों के लिए अगर डोर टू डोर टीकाकरण शुरू किया गया होता तो कई जान बच जाती।

हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई के अनुसार वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं है।

कोरोना महामारी के दौर में देश में खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में कम होकर 4.29% रही है जबकि मार्च में यह 5.52% थी।

CG state

ब्लैक फंगस के संक्रमण से निपटने छत्तीसगढ़ ने कसी कमर,मुख्यमंत्री ने ब्लैक संगत के संक्रमण की जानकारी को गंभीरता से लिया 

राज्य में संक्रमण दर में बड़ी गिरावट अब 15 फ़ीसदी रह गई।

 स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बैकुंठपुर में वायरोलॉजी लैब का किया लोकार्पण।

 सुकमा में सहायक आरक्षक को गांव में दौड़ा-दौड़ा कर खूब पीटा,बाद में धारदार हथियार से गोदकर मार डाला।

छत्तीसगढ़ में केंद्र के खिलाफ 15 मई को प्रदर्शन करेगी किसान कांग्रेस खाद और डीजल के दाम कम करने की मांग

Dhamtari

 मंत्री लखमा के वीडियो कान्फ्रेंस में महापौर विजय देवांगन ने मंत्री से धमतरी में RTPCR लैब स्थापित करने की मांग की।

गोकुलपुर छात्रावास में स्थित सेवा भारती कोविड-19 सेंटर से 5 मरीज स्वस्थ होकर लौटे, इस दौरान स्टाफ ने उनका उत्साहवर्धन किया।

रूद्री रोड सुमित बाजार के पास नाले में गाय गिर गई थी, जिसको ऐडी स्क्वायड के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाला।

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र खरेंगा में सेवा दे रही नर्सों का जिला साहू संघ अध्यक्ष दयाराम साहू सहित समाज जनों ने सम्मान किया।

पंचमुखी हनुमान नगर निवासी अधिवक्ता के जेब से गोल बाजार में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पार कर दिया, थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज।

बुधवार को बारिश थमने के बाद गर्मी बढ़ी, उमस से लोग हुए परेशान।

बुधवार को शहर के किसी भी केंद्र में एपीएल के लिए टीका उपलब्ध नहीं रहा, कोटा खत्म होने से सिर्फबीपीएल और अंत्योदय को टीका लगाए गए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने