MTI News : सुर्खियां@7PM

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।गुरुवार शाम 7:00 बजे तक देश राज्य और धमतरी जिले की प्रमुख खबरों में 

National

अगले हफ्ते से भारत में मिलेगी स्पूतनिक वैक्सीन, जुलाई से देश में ही शुरू होगा उत्पादन, 2 बिलियन डोज भारत में अगले 5 महीनों में उपलब्ध होगी

 कोविशील्ड की दो डोज़ के बीच समय बढ़ाने को मिली मंजूरी,अब अब 12 से 16 हफ्ते के बीच लगेगी वैक्सीन, पहले 6 से 8 हफ्ते का था 

दिल्ली में स्पेशल टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़,250 करोड़ की हेरोइन जब्त।


 ग्रेडिंग के आधार पर दर्शाया जाए दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट, सीजी बोर्ड बीओडी सदस्यों ने दिया सुझाव

 गंगा में मिले शव पर प्रियंका गांधी बोली अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे लोग, मामले की न्यायिक जांच हो 

दिल्ली में डीआरडीओ के कोविड अस्पताल में सबसे पहले दी जाएगी 2DG दवा,इससे मरीज जल्दी रिकवर होते हैं

 आईएमडी की भविष्यवाणी 19-20 मई को सौराष्ट्र कच्छ तट से टकरा सकता है ताऊ ते, निचले इलाकों में अलर्ट आईसीएमआर के डीजी का बड़ा बयान, भार्गव बोले जहां पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा वहां 8 हफ्ते का सख्त lock-down लगाएं हालात ऐसे ही काबू होंगे 


डब्ल्यूएचओ ने कहा भारत में कई धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों की वजह से भी फैला संक्रमण 

गवर्नर के दौरे से ममता दीदी नाराज, राज्यपाल के हिंसा प्रभावित जिलों के दौरे पर ममता बोली आप राज्य सरकार को दरकिनार कर अफसरों से बात करना बंद करें

सलमान खान घाटा सहकर भी निभाएंगे कमिटमेंट,कोरोना के बावजूद ईद पर ही डिजिटली आएगी राधे

पीएम किसान योजना के तहत शुक्रवार को खाते में आएगी ₹2000 की अगली क़िस्त।


CG state

कोरोना संक्रमण के कारण अब नया रायपुर में निर्माणाधीन नए राज भवन, विधान सभा भवन, सीएम हाउस, मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास नए सर्किट हाउस के निर्माण कार्यों में तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

मजबूत हुआ छत्तीसगढ़, कोरोना हुआ कमजोर, राज्य में कोरोना के टेस्टिंग का नया रिकॉर्ड, 1 दिन में 71000 से अधिक लोगों की जांच

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद उल फितर की दी बधाई

अंबिकापुर जिले में प्रशासनिक अमले पर हमला करने वाले 8 लोगों पर एफ आई आर दर्ज

बिलासपुर के सीसीफ और अचानकमार टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर IFS अनिल सोनी का कोरोना से निधन

सीजी टीका वेबपोर्टल शुभारंभ के 24 घंटे के अंदर ही 72000 से ज्यादा लोगों ने कराया पंजीयन

बिलासपुर में 24 मई और बलरामपुर रामानुजगंज में 23 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है।


Dhamtari

धमतरी जिले में अब तक 1लाख 80 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका का पहला डोज़ लगाया जा चुका है।

सिहावा रोड में कुम्हड़ा पुल के पास बुलेट बाइक पुल से टकराकर पड़ी हुई थी, जिसमें जालमपुर के श्वेत कुमार और रह रनाधु ध्रुव घायल हो गए, हाईवे पेट्रोलिंग ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया।

जिला प्रशासन की टीम गुरुवार को डुबान क्षेत्र के अकलाडोंगरी पहुंचकर लोगों को टीकाकरण और कोरोना के संबंध में जागरूक किया।

मूर्तिकार चित्रकार संघ द्वारा शहर के सभी वार्डों में सैनिटाइज  किया जाएगा, जिसका शुभारंभ महापौर, सभापति एवं पार्षदों ने किया।

देश और राज्य के साथ धमतरी में भी शुक्रवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। इस बार लॉकडाउन के चलते घरों में ही नमाज अदा की जाएगी। दुकान बंद होने से लोग नए कपड़े नहीं खरीद पाए। सेवइयां बना कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी जाएगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने