धमतरी। छत्तीसगढ़ में पूरे परंपरा और रीति रिवाज के साथ विवाह का कार्यक्रम संपन्न किया जाता है इसी के साथ छत्तीसगढ़िया परंपरा में शादी 3 दिन तक रहता है।शादी के कार्यक्रम में पहले दिन चूलमाटी ,दूसरे दिन मायन और तीसरे दिन बरात आता भी है और जाता भी है।
यही परंपरा छत्तीसगढ़ में अक्ति के दिन सभी घर मे गुड्डा गुड्डी की शादी होती है जिसमे बच्चे बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाते है। लाकडाउन के बीच भी गुड्डा गुड्डी की शादी हो रही है। भले ही जिला प्रशासन ने शादियों के लिए गाइड लाइन निकाला हो लेकिन इन बच्चो के खुशी देखकर हैरान रह गए।
धमतरी से लगे खरतुली गांव में छोटे छोटे बच्चे गुड्डा गुड्डी त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं। छोटे छोटे बच्चों ने गुड्डा गुड्डी त्योहार के पहले दिन बुधवार को बाजे गाजे के साथ चुलमाटी के रस्म को पूरा किया। गुरुवार को मायन है, जिसके बाद 14 को बारात आएगी।
आपको बता दे कि शुक्रवार को अक्ति का त्योहार है,जिसमे गुड्डा गुड्डी को सजा कर धर्मटीका बैठाते है ।जिसको छत्तीसगढ़या में टीकावन कहा जाता है।
एक टिप्पणी भेजें