Video: जैसे ही पिंजरा से निकला तेंदुआ जंगल में कुछ ही सेकंड में हुआ गायब

 


पकड़े गए तेंदुआ को उदंती अभ्यारण के घने जंगलों में छोड़ा गया 


धमतरी/नगरी। क्षेत्र में दहशत मचा रहे तेंदुआ को आखिरकार वन विभाग ने पकड़कर जंगलमे छोड़ दिया । कुछ घंटों तक पिंजरे में कैद तेंदुआ जैसे ही निकला तेजी से रिसगांव जंगल की ओर भागते हुए गायब हो गया।वन विभाग की कार्रवाई का लोग तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।


ज्ञात हो कि ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम मुकुंदपुर सड़क पारा के पास 15 मई को तेंदुए ने  8 वार्षिक बालक को मौ के घाट उतार दिया था। उसके बाद से ही वन विभाग द्वारा घटना स्थल मुकुंदपुर के आसपास पिंजरा लगया गया था जिसमे शनिवार को तेंदुआ फंस गया। 


इस संबंध में प्रशिक्षु आईफएस नगरी एसडीओ आलोक बाजपेई ने बताया कि एक सप्ताह से तेंदुआ पर नजर रखी जा रही थी।वन विभाग की टीम लगातार लगी हुई थी।पिंजरा में बकरा रखने के बाद उसे शनिवार सुबह 5 बजे कैद कर लिया गया। जिसमें एक मेमना की मौत हो गई, बकरा सुरक्षित है। 10  बजे तक पूरी कार्रवाई करने के बाद उसे उदंती अभ्यारण के रिसगांव के अंदर जंगल  में ले जाकर उसे छोड़ा गया।इस क्षेत्र में 10 किलोमीटर के दायरे में कहीं भी गांव नहीं है। जहां छोड़ा गया वहां उसके लिए पर्याप्त पानी की सुविधा है। यह अल्पवयस्क नर तेंदुआ था।जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष थी।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने