रुद्री पुलिस की कार्यवाही
धमतरी। रुद्री पुलिस को सूचना मिली कि सोरम के पास एक युवक अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है।मुखबिर की सूचना पर थाना रुद्री के प्रधान आरक्षक राज कुमार सोनी व अन्य स्टाफ सूचना की तस्दीक करने हेतु हमराह स्टाफ और गवाहों के साथ सोरम भट्टी के पास पहुचे।
जहां पर अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते आरोपी विकास ध्रुव पिता श्याम कुमार ध्रुव उम्र 24 वर्ष निवासी बासपारा धमतरी के कब्जे से 25 पौवा देसी मसाला शराब किमती 2250 रू को जप्त किया गया।
रूद्री थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि आरोपी विकास ध्रुव पिता श्याम कुमार ध्रुव को विधिवत गिरफ्तार किया गया।आरोपी के विरूद्ध थाना रुद्री में आबकारी एक्ट की धारा 34(1)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें