धमतरी।जिला पंचायत धमतरी में नये सी.ई.ओ. के रूप में वर्ष 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया ने बुधवार दोपहर 3 बजे 21वें मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में सभी अधिकारी-कर्मचारियों से सामान्य परिचय के साथ उन्होंने यह अपेक्षा की है कि पूर्व की तरह शासन की योजनाओं को सफलीभूत करने एवं विभागीय कार्याें को समय-सीमा में सहयोगी भावना के साथ पूर्ण करने की अपेक्षा की है। इस अवसर पर जिला पंचायत के समस्त अधिकारी-कर्मचारी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।तत्पश्चात् सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने विभागवार कक्ष में जाकर निरीक्षण किया।
एक टिप्पणी भेजें