धमतरी।शहर के विंध्यवासिनी वार्ड कारगिल चौक के पास स्थित डिलीवरी कोरियर में शटर तोड़कर चोर ने नगद कम सहित सामान पार कर दिया है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार डिलीवरी कोरियर सर्विस में चोर ने शटर तोड़कर 3 लाख 80 हजार रुपये सहित सामान की चोरी की है। चोरी बीती रात की है। बुधवार सुबह जब डिलीवरी कोरियर के आसपास के लोगो ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है, जिसके बाद कोरियर के सुपरवाइजर को सूचना दी गई। सूचना के बाद तत्काल सुपरवाइजर कोरियर दुकान पहुंच कर देखा कि शटर बाहर से टूटा हुआ था। जब अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था।
सुनील निषाद सुपरवाइजर ने बताया कि अलमारी में रखे लगभग 3 लाख 80 हजार रुपये रखे हुए थे जो अब गायब है।वही कोरियर के रखे कुछ सामानों को चोर ले गए है कि नही अभी अनुमान नही लगाया गया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। जानकारी यह भी मिल रही है कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दे रहा है। समाचार लिखे जाने तक थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।
एक टिप्पणी भेजें