मुकेश कश्यप
कुरुद।धमतरी जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया का धमतरी प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना के मार्गदर्शन, अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद द्वारा बुधवार को साँधा चौक कुरुद में भव्य स्वागत किया गया।
बुधवार को सुबह 11:00 बजे धमतरी दौरे के लिए रायपुर से निकली श्रीमति भेड़िया का कुरुद साँधा चौक में आगमन पर कांग्रेसजनों द्वारा भव्य आतिशबाजी व फूलमाला के साथ स्वागत किया।इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने गर्मजोशी से गरीबो और किसान हितैषी भुपेश बघेल को जनहित के लिए कार्य करने वाला मसीहा बताया।
इस अवसर पर राज्य अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान,जिलाध्यक्ष शरद लोहाना,पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी,महापौर विजय देवांगन,जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर,जिला उपाध्यक्ष भरत नहर,जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी,जनपद अध्यक्ष शारदा साहू,वरिष्ठ पार्षद रजत चन्द्राकर,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, सुमन सन्तोष साहू,कुरुद ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर,जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव,कामराय साहू,जिला महामंत्री प्रमोद साहू,मगरलोड ब्लाक अध्यक्ष डीहुराम साहू ,गौरीशंकर पांडेय,सभापति मनीष साहू,सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर,ब्लॉक महामंत्री कृष्णकुमार साहू,गिरिश साहू ,युकांध्यक्ष पार्षद देवव्रत चन्द्रहास साहू,उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह दिग्वा,नरेन्द्र सोनवानी, सन्तोष साहू,मिलन साहू,ब्लॉक प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें