धमतरी। कोरोना संक्रमण के दौर में अनलॉक होने के बाद अब धमतरी जिले में सप्ताहिक हाट बाजार लगाने की अनुमति मिलने के बाद व्यापारियों और ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को एक बड़ी राहत मिली है ।
संक्रमण का दौर शुरू होने के बाद से हाट बाजार बंद होने से लघु व्यापारियों को बड़ी समस्या हो रही थी। जो किसान हाट बाजार पर निर्भर रहते थे उन्हें परेशानी हो रही थी। कुछ दिनों पहले जिले के नए कलेक्टर ने दुकान खोलने की समय को जब बढ़ाया था उसके बाद से साप्ताहिक बाजार खोलने की भी मांग उठ रही थी। कलेक्टर पीएस एल्मा ने जारी अपने आदेश में कहा है कि जिले के हाट बाजार को उनके प्रचलित समय पर खोलने की अनुमति दी जाती है। जिले में धारा 144 लागू रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें