मुख्यमंत्री बोले स्थानीय प्रशासन भी करेगी जाँच में मदद
वतन जायसवाल
रायपुर। सिलेगर गोलीकांड की वास्तविकता जाँचने के लिए आख़िरकार 15 दिन बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर सांसद दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेसी विधायकों का 9 सदस्यी दल का गठन किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जाँच समिति के सदस्यों का नाम सार्वजनिक करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन इस समिति के साथ होगा।
बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता वाले जाँच दल में बस्तर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष संतराम नेताम, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, नारायणपुर विधायक और छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप को शामिल किया गया है। समिति जल्द ही सिलेगर पहुँच कर ग्रामीणों से चर्चा कर तथ्य एकत्र करेगी।
बता दें कि सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा में बसे गांव सिलेगर में सीआरपीएफ कैंप का निर्माण किया गया है। जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। गत 17 मई को ग्रामीण कैंप की बाढ़ को तोड़ अंदर प्रवेश कर गए। जवानों ने स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन जब बात बिगड़ गई तो, गोली चलानी पड़ी।
जवानों का कहना है कि ग्रामीणों की आड़ में नक्सली घुस आए थे। जिस वजह से गोली चलानी पड़ी। वही ग्रामीणों का कहना है जवानों ने बिना किसी वजह के गोली चलाई। इसी बात की जाँच के लिए भाजपा ने भी अपनी समिति बनाई थी। लेकिन गांव के पहले बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए थे। जिस वजह से जाँच दल वहां तक नही पहुँच पाई थी।
एक टिप्पणी भेजें