भूपेंद्र साहू
धमतरी।छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवम कॉन्फ़्रीड्रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के तत्वाधान में सोमवार को निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन पूज्य पंचायत सिंधी समाज भवन आमापारा धमतरी में किया गया जिसमें 100 से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया।
संस्था द्वारा लोगों से अपील को गई थी कि दुकान में कार्य कर रहे कर्मचारियों, हमाल,रेजा दुकान में आने वाले ग्राहक, कार्य करने वाले ऑटो ड्राइवर शिविर में टीका लगवाए।टीकाकरण शिविर में *18+, 45+, 60+* आयु वर्ग का प्रथम एवं द्वितीय dose का वैक्सीनशन किया गया। शिविर में सहयोग के लिए प्रकाश थरवानी, कैलाश कुकरेजा, महेश रोहरा, अशोक चरवानी,धनराज लुनिया, रामचंद्र वाधवानी, राजू छाबड़ा, कन्हैया कामरानी, अनिल अग्रवाल, प्रकाश पवार ,लक्ष्मण दास लालवानी आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें