अभनपुर से आकर धमतरी जिले में खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने धर दबोचा

 


 3 सटोरिया भी रंगे हाथ पकड़ाए



 धमतरी। धमतरी जिला जुआ और सट्टा का हब बनते जा रहा है। जहां बाहर से अगर लोग भी इस जिले में जुआ के फड़ में शामिल हो रहे हैं। अभनपुर से कुछ लोग आकर बिरेझर चौकी क्षेत्र में जुआ खेल रहे थे जिसे पुलिस ने धर दबोचा। इसके अलावा 3 सटोरिए को भी पकड़ा गया।


चौकी बिरेझर क्षेत्रांतर्गत ग्राम करगा खार नहर नाली आम जगह के पास से 5 जुआरियों को 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़कर जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।जिसमे संजय भारती पिता स्वर्गीय राधेलाल भारती उम्र 30 वर्ष, राहुल कुर्रे पिता स्वर्गीय लीलाराम कुर्रे उम्र 26 वर्ष,आकाश यादव पिता रमेश यादव उम्र 21 वर्ष,अजीज खान पिता स्वर्गीय नन्हे खान उम्र 24 वर्ष सभी झांकी थाना अभनपुर जिला रायपुर निवासी,छगन धृतलहरे पिता स्वर्गीय विजय धृतलहरे उम्र 29 वर्ष साकिन कोडापार चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी है।


इसी तरह चौकी बिरेझर पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर सट्टा जुआ खिलाते हुए 2 सटोरियों महेंद्र तारक पिता स्वर्गीय तुलसीराम तारक उम्र 35 वर्ष  सिर्री बाजार चौक चौकी बिरेझर एवं ज्ञानी लाल ध्रुव पिता फिरतू राम  ग्राम सिर्री चौकी बिरेझर को रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से नगदी रकम, हजारों रुपए की सट्टा-पट्टी जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। इसी प्रकार थाना नगरी क्षेत्र अंतर्गत तल्लेवार पेट्रोल पंप के पास से सट्टा नामक जुआ खिलाते हुए आरोपी दीपक कोसरे पिता झाडूराम कोसरे उम्र 22 वर्ष डीहीपारा थाना नगरी को गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

 



     

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने