जांच में जुटी रूद्री पुलिस
धमतरी। रूद्री के अपने सरकारी क्वार्टर में सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक सब इंस्पेक्टर टिम्बक राव नायक लंबे अरसे से बीमारी से परेशान थे और इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि सुबह मृतक की पत्नी मंदिर गई थी इसी बीच टिम्बक राव 56 वर्ष ने घर के पंखे में फंदा डाल कर फांसी लगा ली, उनकी पत्नी जब घर लौटी तो इसकी सूचना वहां निवासरत अन्य कर्मचारियों को दी।
टिम्बक राव धमतरी के अजाक थाने में पदस्थ थे। रुद्री थाना पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। श्री नायक के आरक्षक बेटे की 2015 में बस्तर में मौत हो गई थी, उसके कुछ समय बाद वे सूनापन महसूस करते थे। एक बेटी है जिसका विवाह हो चुका है। आवास में पति पत्नी दोनों ही रहा करते थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि टीआर नायक अजाक थाना में पदस्थ थे।पति पत्नी दोनों अक्सर सुबह मंदिर जाया करते थे, लेकिन शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी पत्नी को मंदिर भेजकर लगभग 6 बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। कुछ समय से अस्वस्थ थे।
एक टिप्पणी भेजें