मिला 10 हजार डोज़,18 वर्ष से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को इन जगहों पर लगाया जाएगा टीका...

 


धमतरी। जिला को शुक्रवार को 10000 कोविशील्ड का डोज़ प्राप्त हुआ है जिससे टीका का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बिरेंद्र साहू ने बताया कि शनिवार को शहर के छह केंद्रों के अलावा जिले में 80 से ज्यादा केंद्रों में टीका लगाया जाएगा।


17 जुलाई को नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शिव सिंह वर्मा गर्ल्स स्कूल, जिला अस्पताल धमतरी,शोभा राम देवांगन बॉयज स्कूल,सिविल लाइन्स स्कूल,मेहतरु राम धीवर शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बठेना स्कूल),टिम्बर भवन धमतरी (रोटरी क्लब के सहयोग से) में18 से 44 वर्ष फ्रंटलाइन वर्कर, अन्त्योदय, बीपीएल, एपीएल कार्डधारियों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों हेतु  कोविशिल्ड (प्रथम एवं द्वितीय डोज़) का टीकाकरण किया जाएगा।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने