धमतरी 22 जुलाई 2021। जिले में अवैध शराब बिक्री और बनाने का मामला थम नहीं रहा है। भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोपेडीह महुआ शराब बनाने के मामले में पुराना गढ़ रहा है। पहले भी यहां बड़ी कार्यवाही हुई है बावजूद इसके वहां के निवासी महुआ शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं ।
कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में आबकारी दल द्वारा 21 जुलाई को वृत्त कुरुद के ग्राम कोपेडीह से 60 लीटर तथा ग्राम रामपुर से 45 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त किया गया। साथ ही 475 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।
एक टिप्पणी भेजें