देखा एनएच निर्माण का काम : 11 किलोमीटर बाईपास का निर्माण सिर्फ 30 फीसदी, कलेक्टर ने कहा मार्च 2022 तक पूरा करें

 



 व्यावहारिक समस्याओं व लंबित कार्यों को पूर्ण कर शीघ्रता से कार्य पूरा करने के दिए निर्देश


धमतरी 19 जुलाई 2021। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण के काम का निरीक्षण करने के लिए व्यापक स्तर पर दौरा किया। उन्होंने पहले संबलपुर से श्यामतराई बायपास, उसके बाद संबलपुर-कुरूद-भाठागांव-कोड़बोड़ पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया। 


कलेक्टर ने सुबह 10.30 बजे संबलपुर से श्यामतराई मार्ग का निर्माणाधीन बायपास सड़क का निरीक्षण किया। अब तक सिर्फ 30 फीसदी निर्माण कार्य होने के संबंध में पूछे जाने पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि मिट्टी, मुरूम, फ्लाई ऐश एवं अन्य मटेरियल की अनुपलब्धता की वजह से सड़क निर्माण कार्य बाधित हुआ है। इस पर कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर मटेरियल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी चंद्रकांत कौशिक को दिए। कलेक्टर ने उक्त मार्ग को मार्च 2022 तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने उक्त मार्ग पर निर्माणाधीन पुल-पुलियों, अंडरपास तथा रोड कॉंक्रिटिंग के काम का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्वक निर्माण करने के निर्देश दिए।  

उल्लेखनीय है कि लगभग 11 किलोमीटर उक्त मार्ग के बन जाने से बस्तर की ओर जाने वाले यात्रियों एवं वाहनों को धमतरी शहर में प्रवेश के बिना सीधे श्यामतराई होते हुए सफर करने की सुविधा मुहैय्या हो सकेगी। साथ ही धमतरी नगर में यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा। 

इसके उपरांत कलेक्टर श्री एल्मा ने ग्राम छाती के समीप निर्माणाधीन पुल तथा डांडेसरा में सड़क अपग्रेडेशन का कार्य देखा। उन्होंने स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने ग्रामीणों के साथ बैठक लेकर समाधान निकालने व संबंधित विभागों से सामंजस्य स्थापित कर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। तत्पश्चात कलेक्टर ने ग्राम भाठागांव स्थित एनएचएआई के अस्थायी प्लांट का निरीक्षण किया। साथ ही भाठागांव वेयरहाउस के समीप स्थित तालाब को बेहतर ढंग से विकसित करते हुए उसका सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश एसडीएम कुरूद को दिए, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को रोज़गार मुहैय्या हो सके। 

इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम कोड़ेबोड़ तक के मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का अवलोकन एवं निरीक्षण कर इसे जल्द से जल्द पूरा कराने तथा उसकी गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करने के निर्देश परियोजना निदेशक श्री चौधरी और एसडीएम कुरूद सुनील शर्मा को दिए। 

     

Post a Comment

और नया पुराने