आबकारी दल ने बरामद की 25 लीटर कच्ची महुआ शराब

 

धमतरी। कलेक्टर पी.एस. एल्मा के निर्देश पर आबकारी टीम धमतरी द्वारा अवैध मदिरा विनिर्माण/धारण/परिवहन/विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक ने बताया कि आबकारी दल द्वारा 09 जुलाई को छापेमारी की कार्रवाई के दौरान ग्राम-मड़ेली में लक्ष्मण पिता सोनूराम से 15 लीटर एवं चैतराम पिता बाबूलाल से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही संबंधितां के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) एवं 34(1)(ख) के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेजा गया।

 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने