धमतरी। केंद्र के समान 28% महंगाई भत्ता व एरियर्स की मांग को लेकर 19 जुलाई को डिप्टी कलेक्टर उमाराज को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष हरीश सिन्हा, सचिव अमित महोबे ने बताया कि राज्य के शिक्षक व अन्य समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारी व पेंशनर्स का वर्ष 2019 से महंगाई भत्ता आप्राप्त है। इस कोरोना काल मे शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वारियर्स बनकर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं।
वर्तमान में 2019 से राज्य के कर्मचारियों को 12% की दर से महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 17% की दर से प्राप्त हो रहा था गत दिवस केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2020 से देय 4%,जुलाई 2020 से 3%, जनवरी 2021 से 4% को एक मुश्त 11% की दर से एक जुलाई 2021 से देने की घोषणा की है जिससे केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 28% हो जाएगा।छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों का 2019 से बकाया 5% जोड़कर 16% महंगाई भत्ता लंबित हो जाएगा। प्रांतीय महिला प्रोकोष्ठ अध्यक्ष ममता खालसा ने बताया कि कोरोना काल की विकट परिस्थितियों में समस्त विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है । कोरोना के कारण अभी तक कर्मचारी वर्ग कुछ मांग नही किये। संघ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करती है कि केंद्रीय कर्मचारियों की तरह राज्य कर्मचारियों के लिए भी 28% महंगाई भत्ता देने की शीघ्र घोषणा करें।
इस अवसर पर प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ममता खालसा, जिला अध्यक्ष हरीश सिन्हा ,जिला सचिव अमित महोबे, कोषाध्यक्ष शेषनारायण गजेन्द्र ,जिला कार्यकरी अध्यक्ष मनोज देवांगन,जिला सयोंजक राणा जी राव रणसिंह, लोमश साहू जिला उपाध्यक्ष इकराम खान देवेश साहू आलोक मतस्य पाल ,प्रदीप सिन्हा, मंजू लता शर्मा, शोभा गुप्ता, हर्षिताकुलकर्णी, सुनीता यादव, जिला उपाध्यक्ष डेवेश कुमार साहू ,ब्लॉक अध्यक्ष मगरलोड जयंत साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ,आत्माराम साहू , कुरूद ह्यूमन चंद्राकर, धमतरी पवन परिहा, नगरी पदुम साहू, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष वरुण साहू, ब्लाक सचिव मनोज साहू, मगरलोड कोषाध्यक्ष बेदराम साहू ,सचिव झुमुक लाल ,सहसचिव उदय भान पॉल,संयुक्त सचिव नीलकंठ ,अनिल सोरी, रमेश देवांगन, तेजप्रकाश रिगरी, चैन सिंह साहू वासुदेव सोनकर, नोमेश साहू आदि अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें